Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sarkar Box Office Day 3: विरोध-प्रदर्शन के बावजूद थलापति विजय की सरकार का जलवा कायम, तीसरे दिन कमाए 63 करोड़ रुपये

Sarkar Box Office Day 3: विरोध-प्रदर्शन के बावजूद थलापति विजय की सरकार का जलवा कायम, तीसरे दिन कमाए 63 करोड़ रुपये

Sarkar Box Office Day 3: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार ने दक्षिण भारत में धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. विजय की फिल्म को लेकर एआईएडीएमके ने विरोध-प्रदर्शन भी किया, लेकिन फिर भी फिल्म की तीसरे दिन की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा.

Advertisement
Thalapathy Vijay, vijay sarkar release date, vijay sarkar, sanju, ranbir kapoor, vijay sarkar opening day collection, bollywood news, bollywood news in hindi, india news
  • November 10, 2018 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म सरकार को लेकर तमिलनाडु में बवाल जारी है. सत्ताधारी एआईएडीएमके के विरोध-प्रदर्शन के बाद फिल्म सरकार से कुछ सीन हटाए गए. इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता और सरकारी स्कीमों के बारे में दिखाया गया है. विरोध-प्रदर्शन के कारण कोवई, मदुरै और चेन्नई में फिल्म के कई शो रद्द करने पड़े. लेकिन फिर भी फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन पर खास असर नहीं पड़ा. फिल्म ने तमिलनाडु में तीसरे दिन 63 करोड़ की कमाई की और अनुमान है कि फिल्म आगे भी कमाई की रफ्तार बरकरार रख सकती है.

फिल्म ने रिलीज के दिन 47.85 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे. इस तमिल फिल्म को चेन्नई, केरल, कर्नाटक, अॉस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली थी. फिल्म को करीब 3000 स्क्रीन्स मिली थीं. केरल में पहले दिन इस फिल्म को 1763 स्क्रीन्स मिली थीं, जहां एक्टर विजय का सबसे ज्यादा दबदबा है.

गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के बाद सरकार पहले दिन कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. ठग्स अॉफ हिंदोस्तान ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते हुए पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा सरकार ने सिर्फ दो ही दिन में 100 करोड़ कमा लिए और टिकट बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर फिल्म के करीब 10 लाख टिकट बुक किए गए, जो खुद में एक रिकॉर्ड है.  सरकार की निर्माता सन पिक्चर्स है और इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म में विजय के अलावा राधा रवि, कीर्ति सुरेश भी मुख्य किरदार में हैं.

Thalapathy Vijay Sarkar: थलापति विजय की फिल्म सरकार से हिली तमिलनाडु की AIADMK सरकार, गिरफ्तारी के लिए एआर मुरुगदास के घर पहुंची पुलिस

Thugs Of Hindostan Box Office Collection Day 2 Prediction: दो दिन में 100 करोड़ कमा सकती है आमिर खान- अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

Tags

Advertisement